x

स्मृति ईरानी का अब अमेठी में भी आशियाना, आवास के लिए जमीन की रजिस्ट्री

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने सोमवार को अमेठी के जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर पूरे रोहिणी पांडेय गांव के पास से टिकरिया-मेदन मवई मार्ग के लिए जाने वाली सड़क के किनारे साढ़े दस बिस्सा जमीन की रजिस्ट्री कराई। स्मृति की मौजूदगी में हुई भूमि की रजिस्ट्री के लिए 50,800 रुपये का स्टांप लगाया गया। रजिस्ट्री के बाद स्मृति ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता ने उनसे अमेठी में आवास बनाने का आश्वासन मांगा था, जिसे मैंने पूरा किया।