x

सरेंडर करने पर आतंकियों को मिलेगा 6 लाख का इनाम भत्ता : मेहबूबा मुफ़्ती

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Twitter/Mehbooba mufti

जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार ने धन के बल पर आंतकवाद का खात्मा करने का प्रयास शुरू किया है. PDP सरकार ने BJP के विरोध के बाद भी आंतकवाद का रास्ता छोड़कर सरेंडर करने वालों को 6 लाख का ईनाम व सम्मान देने की घोषणा की है. इसके अलावा अन्य हथियार सामग्रियों के साथ आत्मसमर्पण करने पर उन्हें हर तीन महीने में एक निश्चित भत्ता भी दिया जा सकता है. PDP सरकार का कहना है कि आतंकवाद छोड़कर मुख्य धारा में आने का हक़ सभी को है.