x

आयकर विभाग द्वारा 3200 करोड़ के TDS घोटाले का भांडाफोड़

Shortpedia

Content Team

बड़ी तफ्तीश में आयकर विभाग ने 3200 करोड़ के TDS घोटाले को उजागर किया है | इसके तहत करीब 447 कंपनियों के नाम सामने आ रहे हैं जिन्होंने अपने कर्मचारियों से TDS कटवाकर सरकार के पास जमा ना करके खुद के बिज़नेस में निवेश कर दिए है | इस मामले की आईपीसी और आईटी कानूनों के तहत करवाई की जी रही है और कई वारंट भी जारी हो चुके हैं | बता दें यह सारे आंकड़े अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक के हैं। आयकर विभाग ने रिकवरी के लिए ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है।