x

शक होने पर सिर्फ 2 रुपये खर्चकर VVPAT की करा सकेंगे टेस्टिंग, लेकिन फेल हुए तो...

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मतगणना में अगर कोई वोटर मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाता है तो वो दो रुपये जमाकर वीवीपैट को चैलेंज कर सकता है। लेकिन वीवीपैट टेस्टिंग में सही निकली तो संबंधित के खिलाफ दो अधिनियमों की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज भी होगी। इसमें आइपीसी की धारा 177 के तहत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इस बार EC ने एम-3 मशीन बनवाई और इसमें चैलेंज करने की व्यवस्था जारी की है।