x

FATF के फैसले पर पाकिस्तान की नज़र, ब्लैक लिस्ट में आने का सता रहा है डर

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

रविवार को पेरिस में FATF की बैठक शुरु हो गई है, वहीं पाक को ब्लैकलिस्ट होने का डर सता रहा है. दरअसल सोमवार को प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की बैठक में पाक द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को लेकर उठाए गए कदम पर चर्चा की जाएगी. FATF की बैठक 18 अक्टूबर तक चलेगी. इसमें पाकिस्तान के आर्थिक मंत्री हम्माद अजहर मौजूद रहेंगे. बता दें कि आतंक के खिलाफ 27-पॉइंट एक्शन प्लान को लागू करने के निर्देश दिए थे.