x

इस बौध्द भिक्षु की वजह से श्रीलंका में 9 मुस्लिम मंत्रियो और 2 मुस्लिम गवर्नरों को देना पड़ा इस्तीफा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

श्रीलंका में 9 मुस्लिम मंत्रियों और 2 मुस्लिम प्रांतीय गवर्नरों ने इस्तीफा दिया, जिसका जिम्मेदार एक प्रभावशाली बौद्ध भिक्षु अतुरालिये रत्ना को माना जा रहा है। उन्होंने ही 3 मुस्लिम अधिकारियों पर श्रीलंका हमले के आतंकियों से जुड़े होने का आरोप लगाया और उनकी बर्खास्तगी तक आमरण अनशन पर चले गए। इस वाकये में बाकी मुस्लिम मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया। हालांकि रत्ना ने उनपर निशाना नहीं साधा था।