x

जानें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का गणित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 3,237 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिनमें से 235 महिलाएं हैं, बाकि 3,001 पुरुष हैं। एक थर्ड जेंडर भी है। वोटिंग के लिए 96,661 पॉलिंग बूथ बने। कुल 8,97,22,019 वोटर वोट देंगे। चुनाव मैदान में बीजेपी 164, कांग्रेस 147, शिवसेना 126, एनसीपी 121, एमएनएस 101 और बीएसपी ने 262 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।