देश की वायुसेना में महिलाओं का दबदबा, एयरफोर्स में महिला अधिकारियों की संख्या हुई 1875
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
संसद सत्र में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने बताया कि पहली सितंबर 2020 तक भारतीय वायुसेना में महिला अधिकारियों की संख्या 1875 हो गई है। इनमें से 10 महिला अधिकारी फाइटर पायलट हैं जबकि 18 महिला अधिकारी नेविगेटर हैं। साथ ही कोरोना काल में सशस्त्र सेनाओं के 22353 सेवारत कर्मियों में संक्रमण पाया गया है। इतना ही नहीं कुल 41 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।