Seamless, Painless और Faceless हो टैक्स सिस्टम, टैक्सपेयर्स चार्टर भी देश की विकास यात्रा में बहुत बड़ा कदम: पीएम मोदी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पीएम बोले- 'टैक्स सिस्टम Seamless, Painless और Faceless हो। टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन, टैक्सपेयर को उलझाने की बजाय उनकी समस्याओं को सुलझाए। टेक्नॉलॉजी से लेकर Rules तक Simple हो। टैक्सपेयर को उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा दिया गया है। यानि आयकर विभाग को अब टैक्सपेयर की Dignity का, संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखना होगा। टैक्सपेयर की बात पर विश्वास करना होगा, डिपार्टमेंट उसको बिना किसी आधार के ही शक की नज़र से नहीं देख सकता।'