x

ट्विटर-एफबी ने सरकार की वकालत कर रहे कई चीनी अकाउंट किए बंद

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

फेसबुक और ट्विटर ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार सोशल मीडिया का इस्तेमाल हांगकांग प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कर रही है। जिसके कारण ट्विटर-फेसबुक ने कई खाते बंद भी कर दिए हैं।ऑनलाइन बयान जारी करते हुए ट्विटर ने बताया कि दो लाख से ज्यादा स्वचालित अकाउंट या बोट्स को डिलीट कर दिया गया है क्योंकि चीन से संचालित करीब 936 खाते, प्रदर्शनों की वैधता और उनके राजनीतिक तरीकों पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं।