x

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य ने किया खुलासा, कहा- 30 लाख इराकी कर रहे हैं खाद्य संकट का सामना

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने तीस लाख इराकियों के खाद्य संकट से जूझने की बात कही है, जिसमें विस्थापितों संग देश वापस आए लोगों की संख्या भी शामिल है. समाचार पत्र अल-सबाह की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्थिति के पीछे की वजह कोविड-19 महामारी और और साल 2020 में तेल की कीमतों में आई गिरावट है. इराक में डब्ल्यूएफपी के प्रतिनिधि अब्दिरहमान मेयाग ने अल-सबाह को गुरुवार को बताया, "इराक की अर्थव्यवस्था अब भी तेल पर निर्भर है.