देश की असली समस्या आबादी नहीं बेरोजगारी है - ओवैसी
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
मोहन भागवत ने गुरुवार को मुरादाबाद में जनसंख्या नियंत्रण के लिए देश में दो बच्चों की नीति लागू करने की बात कही थी।ओवैसी ने कहा, मुझे आपके बयान पर शर्म आ रही है। मेरे दो से ज्यादा बच्चे हैं। कई भाजपा नेताओं के भी दो से ज्यादा बच्चे हैं। संघ हमेशा मुस्लिम आबादी को नियंत्रित करने की बात कहता है। इस देश की असली समस्या बेरोजगारी है, न कि आबादी।