x

वैक्सीन उत्पादन और डिलीवरी क्षमता मानवता के हित में आएगी काम- पीएम मोदी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

ब्रिक्स देशों की वर्चुअल शिखर बैठक में रूस, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपतियों के अलावा भारत-चीन ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'भारतीय फार्मा उद्योग की क्षमता के कारण हम 150 से अधिक देशों को आवश्यक दवाइयां भेज पाए। हमारी वैक्सीन उत्पादन और डिलीवरी क्षमता भी इस तरह मानवता के हित में काम आएगी। हमने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत एक व्यापक reform process शुरू किया है'।