x

विश्व के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग में पहली बार होगी वोटिंग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग में पहली बार मतदान होगा। समुद्रतल से 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित टशीगंग में हिमाचल प्रदेश के पंचायत चुनाव के दौरान यह मतदान होगा। इससे पहले 4443 मीटर की ऊंचाई पर स्पीति का ही हिक्किम दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र था। माइनस 25 डिग्री तापमान में बर्फ के बीच समुद्रतल से 4650 मीटर ऊंचे टशीगंग पोलिंग बूथ में मतदान करवाना किसी जंग से कम नहीं होगा।