x

जाकिर नाईक के मलेशिया में सार्वजनिक उपदेशों पर लगा बैन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जाकिर नाईक के विवादित बयानों से परेशान मलेशियाई सरकार ने उसके सार्वजनिक उपदेशों पर बैन लगाया। पुलिस को इसका सर्कुलर भी जारी किया गया। बता दें मलेशिया के लिए सिरदर्द बन चुका नाईक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत में वांछित है। जिसके मलेशिया से भारत प्रत्यर्पण की मांग को खुद मलेशियाई पीएम मोहम्मद महातिर ठुकराकर अब पछता रहे होंगे। मताहिर कह चुके हैं कि वो नाईक से परमानेंट रेज़िडेंट का दर्जा वापस ले सकते हैं।