x

'शतकों का शतक' लगाने वाले 'क्रिकेट के भगवान' का आज 46 वां जन्मदिन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर आज 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। 'भारत रत्न' सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ। मास्टर ब्लास्टर ने 16 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरु कर नवंबर 2013 में संयास लिया। 23 लंबे करियर में, सचिन ने 192 टेस्ट में 15560 रन और 463 एकदिवसीय मैचों में 18426 रन बनाए। नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सचिन अकेले क्रिकेटर भी हैं।