x

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में चीनी युवा खिलाड़ी से हारे आनंद

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Wikipedia

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भारत के विश्वनाथ आनंद को चीन के युवा खिलाड़ी यू यांगी के हाथों हार का सामना करना पढ़ा। आनंद की इस हार का कारण अरमागोदेन का ट्राईब्रेकर रहा। मोहरों की अदला बदली के बीच यह मुकाबला 34 चालों में ड्रा हो गया। इसके बाद हुए आरमागोदेन मुकाबले में यू यांगी का वजीर आनंद के राजा के पास का गया और वो 47 चालों में हार गये।