x

पोलियो से सूखी थी इस क्रिकेटर की बाजू, लेकिन फिर भी झटके 242 विकेट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@ICC

17 मई 1945 को मैसूर में जन्मे Leg-Spinner चंद्रशेखर बचपन का आज जन्मदिन है। वो बचपन से पोलियो के शिकार थे। जिससे उनकी बाई बांह कमजोर पड़ गई। लेकिन इसी के दम पर उन्होंने 15 साल के करियर में 58 टेस्ट में 242 विकेट लिए। उन्होंने 19 की औसत से 98 विकेट लेकर भारत को 14 टेस्ट जिताए। उनमें से 42 विकेटों की बदौलत विदेशी धरती पर 5 टेस्ट जीते। बता दें उनकी कलाई गेंद फेंकते वक्त ज्यादा मुड़ती थी।