x

आज है 'फादर ऑफ क्रिकेट' का जन्मदिन, जिनके मैदान पर होने से तय होते थे टिकटों के दाम

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

'फादर ऑफ क्रिकेट' डब्ल्यू जी ग्रेस का आज जन्मदिन हैं। वो ब्रिस्टल में 18 जुलाई, 1848 में जन्मे थे। उनका टेस्ट करियर 32 वर्ष की उम्र में शुरू हुआ। आधुनिक क्रिकेट ग्रेस की ही देन है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ग्रेस ने कुल 39.45 की औसत से 54,211 रन बनाए, जिनमें उनके 124 शतक शामिल थे। उन्होंने 18.14 के एवरेज से कुल 2809 विकेट भी लिए। कहते हैं उनके खेलने या ना खेलने से टिकटों के दाम तय होते थे।