x

ISRO आज लॉन्च करेगा प्राइवेट कंपनियों की मदद से बना सैटेलाइट IRNSS-1H

Shortpedia

Content Team

इसरो आज पहली बार किसी प्राइवेट कम्पनी द्वारा बने सैटेलाइट IRNSS-1H को लांच करेगा। इससे पहले प्राइवेट कम्पनियो द्वारा सिर्फ हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर पार्ट और जरूरी सामान ही उपलब्ध कराये जाते थे। इस सैटेलाइट में प्राइवेट कम्पनी की 25%हिस्सेदारी शामिल है। इसरो द्वारा प्राइवेट कम्पनी के 70 कर्मचारीयो को ट्रेनिंग भी दी गई थी। इसरो अपने 1425 किग्रा वजन की इस सैटेलाइट को शाम 6.59 बजे हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी 39 रॉकेट की मदद से छोड़ेगा।