x

कोरोना के बाद स्मार्टफोन के ग्रीन सिग्नल से चल रही है चीन की जिंदगी

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

चीन में कोरोना के कहर के बाद अब उनकी जिंदगी ग्रीन सिग्नल से चलने लगी है। दरअसल चीन में स्मार्टफोन का ग्रीन सिग्नल एक स्वास्थ्य कोड बन गया है, जो बताता है कि व्यक्ति संक्रमण के लक्ष्ण से मुक्त है। बता दें कि यह संकेत किसी सबवे में जाने, किसी होटल में प्रवेश या वुहान में दाखिल होने के लिए जरूरी है। वहीं दूसरी ओर अगर लाल संकेत आता है तो व्यक्ति को संक्रमित माना जाता है।