x

यदि हुवावे ने छोड़ा ऐंड्रॉयड का साथ,तो गूगल को होगा 70-80 करोड़ यूजर्स का घाटा

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कम्पनी हुवावे पर यूएस सरकार की ओर से लगाए गए बिजनस संबंधी बैन के बाद सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में हुवावे के फाउंडर और सीईओ रेन झेंगफेई ने दावा किया है कि अगर हुवावे ने ऐंड्रॉयड ओएस का इस्तेमाल अपने डिवाइसेज में करना छोड़ दिया तो गूगल के लगभग 70 करोड़ से 80 करोड़ यूजर्स कम हो जाएंगे।बता दें कि गूगल ने कंपनी का ऐंड्रॉयड लाइसेंस पिछले महीने रद्द कर दिया है।