x

आज है World Earth Day, Google ने Doodle से दिलाई 1969 की याद, जब...

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज World Earth Day है। जिसे हर साल 22 अप्रैल को मनाते हैं। इसकी शुरुआत तब हुई, जब 22 साल 1969 को कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव से भारी बर्बादी हुई, जिसमें 10,000 सीबर्ड, डॉल्फिन, सील और सी लायन्स मारे गए। नेल्सन के आह्वाहन पर 22 अप्रैल 1970 को लगभग दो करोड़ अमेरिकी लोगों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में भाग लिया। इसे गूगल ने अपने डूडल से और भी खास बनाया।