x

गूगल मैप्स के जरिए अब मिलेंगी 3 नई सुविधाएं, देख पाएंगे ट्रेन का लाइव स्टेटस

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं उनके लिए सर्च इंजन कंपनी Google ने गूगल मैप्स में 3 नए फीचर्स जोड़े हैं. नए फीचर में भारतीय लोग बस से यात्रा करने का ऐवरेज टाइम, ट्रेन का लाइव स्टेटस और नजदीकी ऑटो रिक्शा स्टैंड के बारे में सटीक जानकारी ले पाएंगे. इस फीचर को 'Where is My Train' ऐप के साथ मिलकर बनाया है और शुरूआत में देश के 10 शहरों में यह सेवा शुरू होने जा रही है.