x

रेल का सफर हुआ महंगा, आज से ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने पर कटेगा सर्विस चार्ज

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

1 सितंबर यानि आज से कुछ सरकारी क्षेत्रों में अहम बदलाव किए गए हैं, जिनका असर आमआदमी की जेब पर जरूर पड़ेगा. रविवार से ऑनलाइन रेल टिकट करना भी महंगा होने जा रहा है. IRCTC द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार अब नॉन AC क्लास के लिए 15 रुपये/टिकट और AC क्लास के लिए 30 रुपये / टिकट सर्विस चार्ज दोबारा लगना शुरु हो जाएगा. बता दें कि 3 साल पहले मोदी सरकार ने सेवा शुल्क वापस ले लिया था.