x

7 दिन में 500 Stations पर लगे Railwire Wi-Fi, साहिबाबाद बना 1500वां स्टेशन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जनवरी 2016 में पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल स्टेशन से हाई स्पीड गूगल वाई-फाई की शुरुआत हुई और कुल 1500 स्टेशनों पर ये सुविधा अब तक मिली। ट्रेन भले ही अक्सर लेट हो जाए, लेकिन स्टेशनों के वाई-वाई से जुड़ने की स्पीड जानकार आप हैरान रह जाएंगे। महज 7 दिन में भारतीय रेलवे के 500 स्टेशन वाई-फाई लगे। साथ ही साहिबाबाद रेलवे स्टेशन रेलवायर वाई-फाई सुविधा वाला 1500वां स्टेशन बना।