कर्नाटक के मंत्री ने मतदाताओं को लुभाने के लिए "नागिन डांस" किया; वीडियो वायरल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: you tube
कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज ने होसकोटे में मतदाताओं को लुभाने के लिए, सड़क के बीच में जनता के सामने 'मन डोल मेरा तन डोले' की धुन पर नागिन डांस किया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ही। यह म्यूजिक बैंड 67 वर्षीय मंत्री का था.उनके समर्थक भी इस कार्यक्रम में शामिल हो गए और पूरा प्रदर्शन 10 मिनट तक चला। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए वोट मांगे।