x

Sahle-Work Zewde बनीं इथियोपिया की पहली महिला राष्ट्रपति

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Al Jazeera

इथियोपिया के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ने Sahle-Work Zewde को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना है। Sahle-Work Zewde एक अनुभवी राजनयिक है। साथ ही वो अफ्रीका की राज्य महिला प्रमुख भी हैं। प्रधानमंत्री अबी अहमद द्वारा 50 फीसदी महिलाओं को कैबिनेट में शामिल करने के एक हफ्ते के बाद Sahle-Work Zewde का राष्ट्रपति पद पर चयन हुआ है। दूसरी तरफ शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने लैंगिक समानता के लिए काम करने की बात कही।