शाहरुख खान को University of London से मिली Doctorate की मानद उपाधि
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@iamsrk
किंग खान को 'द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन' ने 'फिलांथ्रोपी' सब्जेक्ट में 'डॉक्टरेट' की उपाधि दी। शाहरुख ने 'यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ को धन्यवाद कहा और छात्रों को शुभकामनाएं दी। इससे संबंधित अपने ट्वीट में शाहरुख ने अपने NGO 'मीर संस्थान' का जिक्र किया। जो एसिड अटैक पीड़ितों के लिए काम करता है। शाहरुख को 2009 में 'यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर' और 2015 में 'यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग' भी मानद उपाधि दे चुकी हैं।