x

Short News in 70 Words – Latest News in Hindi

Breaking News
  • ShortPedia
    Smart Content App Hand picked content everyday
ShortPedia
Smart Content App Hand picked content everyday


ताज़ा ख़बरें

अनुपम खेर को मिला ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी का साथ, बोले- मेरा सपना पूरा हुआ

अनुपम खेर इन दिनों अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल में वह अभिनय भी करेंगे। 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह उनके निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है। अब अनुपम को ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता एमएम कीरवानी का साथ मिला है। दरअसल, कीरावानी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के संगीत निर्देशक की कुर्सी पर बैठे हैं। अनुपम ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।

खेल

बांग्लादेश ने पहले वनडे में श्रीलंका को हराया, नजमुल हसन शांतो ने लगाया शतक

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। चटगांव में खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने नजमुल हसन शांतो के शतक (122*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।

राजनीति

नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते को गिफ्ट किए 240 करोड़ रुपये के शेयर

इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्रह रोहन मूर्ति को लगभग 340 करोड़ रुपये के शेयर उपहार में दिए हैं। इस तरह मूर्ति का पोता संभवत: देश का सबसे छोटा करोड़पति बन गया है। अब एकाग्रह के पास भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी के 15 लाख (0.04 प्रतिशत) शेयर हो गए हैं। दूसरी तरफ नारायण मूर्ति के पास अब कंपनी के 0.36 प्रतिशत शेयर बचे हैं।

तकनीकी

स्पेस-X बना रही अमेरिका के लिए जासूसी सैटेलाइट्स का नेटवर्क- रिपोर्ट

एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X अमेरिका के लिए एक जासूसी सैटेलाइट्स का नेटवर्क बना रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेस-X की स्टारशील्ड यूनिट का अमेरिका के नेशनल रिकोनाइसेंस ऑफिस (NRO) के साथ 2021 से एक अनुबंध है, जिसके तहत स्पेस-X एजेंसी के लिए सैकड़ों जासूसी सैटेलाइट्स का एक नेटवर्क बना रही है। स्पेस-X और NRO के बीच यह अनुबंध 1.8 अरब डॉलर (लगभग 149 अरब रुपये) का है।

मनोरंजन

अनुपम खेर को मिला ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी का साथ, बोले- मेरा सपना पूरा हुआ

अनुपम खेर इन दिनों अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल में वह अभिनय भी करेंगे। 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह उनके निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है। अब अनुपम को ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता एमएम कीरवानी का साथ मिला है। दरअसल, कीरावानी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के संगीत निर्देशक की कुर्सी पर बैठे हैं। अनुपम ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।

व्यापार

अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक बना भारत

अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत का अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात बढ़कर लगभग 293 अरब रुपये हो गया है। यह पिछले साल की इसी अवधि के 82.74 अरब रुपये से लगभग 3.5 गुना अधिक है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। अधिकारियों का कहना है कि स्मार्टफोन उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण यह संभव हुआ है। भारत अब अमेरिका का स्मार्टफोन का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है।

अन्य

भारतीय नौसेना ने अपह्रत जहाज से 17 लोगों को बचाया, 35 लुटेरों ने किया आत्मसमर्पण

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपनी बहादुरी की एक और मिसाल कायम की है। नौसेना ने सोमालिया के लुटेरों द्वारा अपहृत किए गए जहाज MV रुएन से चालक दल के 17 सदस्यों को सफलतापूर्वक बचाते हुए सभी 35 समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया। यह पूरा ऑपरेशन करीब 40 घंटे चला। बता दें कि MV रुएन का 14 दिसंबर, 2023 को सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने अपहरण कर लिया था।