
Hyderabad के 'सलीम लाला' का पता हुआ Viral
Posted On January 16th, 2021, 09:20:00 PM ISTहैदराबाद के एक शख्स ने एड्रेस वाले कॉलम में कुछ ऐसा लिखा दिया, जिसे पढ़कर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट भी अपनी हंसी रोक नहीं सका और ट्विटर पर मजेदार रिऐक्शन दिए. सोशल मीडिया पर भी इसका फोटो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एड्रेस वाले कॉलम में लिखा है, 'पाशा भाई की दुकान पर आकर पूछ लेना, सलीम लाला किधर रहते हैं, सीधा घर तक छोड़ने आएगा.'