छोटे बिजनेसेज को लोन देगी फेसबुक, भारत से होगी प्रोग्राम की शुरुआत
Image Credit: Newsbyte
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत में छोटे बिजनेसेज को लोन ऑफर करेगी। भारत पहला देश है, जहां फेसबुक अपने इस प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रही है। यानी कि भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश में लगे ग्रुप अब फेसबुक से लोन ले सकेंगे और अपना बिजनेस बढ़ा पाएंगे। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि फेसबुक भारत में पांच लाख रुपये और इससे ज्यादा का लोन छोटे बिजनेसेज को देगी।