फ्यूचर-अमेजन मामला: Amazon पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना बरकरार
Image Credit: Economic Times
NCLAT ने Amazon पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना बरकरार रखा है। फ्यूचर-अमेजन मामले में CCI ने Amazon पर ये जुर्माना लगाया था। जिसके बाद Amazon ने NCLAT का दरवाजा खटखटाया था। जहां उसे निराशा ही हाथ लगी। इस दौरान ट्रिब्यूनल की दो सदस्यीय पीठ के जस्टिस एम. वेणुगोपाल और जस्टिस अशोक कुमार मिश्रा ने माना कि अमेजन ने आयोग के समक्ष इस करार का पूरा खुलासा नहीं किया था।