सस्ता हुआ सोना वायदा, चांदी में भी आई गिरावट
Image Credit: Shortpedia
एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.17% नीचे 47,459 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 64,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची। सोना पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 8,741 रुपये नीचे है। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोने का दाम 0.2% बढ़ा। इसकी कीमत 1,819.71 डॉलर प्रति औंस हुई। चांदी 0.3% बढ़कर 24.07 डॉलर प्रति औंस पर रही। प्लैटिनम 0.7% बढ़कर 1,015.08 डॉलर पर रहा।