पतंजलि ग्रुप की चार कंपनियों का आएगा IPO, रामदेव ने किया ऐलान
Image Credit: Newsbyte
बाबा रामदेव ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद चार IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स) लाएगी। फिलहाल ग्रुप की एक कंपनी ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल के IPO लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष पतंजलि का टर्नओवर 10,000 करोड़ हो गया है और अगले पांच सालों में यह बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।