आज फिर बढ़े तेल के दाम, जानें महानगरों में कितनी हैं कीमतें
Image Credit: Shortpedia
आज पेट्रोल की कीमत में अधिकतम 34 पैसे की वृद्धि तो डीजल की कीमत में अधिकतम 37 पैसे की वृद्धि हुई। देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की प्रति लीटर कीमत ये हैं: दिल्ली में डीजल 94.92 रुपये तो पेट्रोल 106.19 रुपये, मुंबई में डीजल 102.89 रुपये तो पेट्रोल 112.11 रुपये, कोलकाता में डीजल 98.03 रुपये तो पेट्रोल 106.77 रुपये, चेन्नई में डीजल 99.26 रुपये तो पेट्रोल 103.31 रुपये हुआ।