घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, आम जनता की जेब पर मार हुई हल्की
Image Credit: Shortpedia
आज पेट्रोल की कीमत में अधिकतम 15 पैसे की गिरावट तो डीजल की कीमत में अधिकतम 16 पैसे की गिरावट आई। देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की प्रति लीटर कीमत ये हैं: दिल्ली में डीजल 88.92 रुपये तो पेट्रोल 101.49 रुपये, मुंबई में डीजल 96.48 रुपये तो पेट्रोल 107.52 रुपये, कोलकाता में डीजल 91.98 रुपये तो पेट्रोल 101.82 रुपये, चेन्नई में डीजल 93.52 रुपये तो पेट्रोल 99.20 रुपये हुआ।