सेंसेक्स पहली बार 57 हजार के पार, निफ्टी ने भी बनाया कीर्तिमान
Image Credit: Shortpedia
सेंसेक्स 127.37 अंक ऊपर 57,017.13 के स्तर पर खुला। निफ्टी 39.20 अंक ऊपर 16,970.20 के स्तर पर खुला। इस दौरान 1,298 शेयरों में तेजी, 521 शेयरों में गिरावट और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 765.04 अंक ऊपर 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 225.85 अंक ऊपर 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई।