खुलते ही सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी 17,000 के नीचे पहुंचा
Image Credit: Shortpedia
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने खुलते ही गोता लगाया। आज सेंसेक्स 711 अंक गिरकर 56, 486 के स्तर पर और निफ्टी 226 अंक गिरकर 16,946 के स्तर पर खुला। इस दौरान 737 शेयरों में तेजी, 1,553 शेयरों में गिरावट और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और एनटीपीसी में तेजी दिखी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचयूएल के शेयर गिरावट के साथ खुले।