पहली बार 16800 के पार खुला निफ्टी, सेंसेक्स में भी तेजी
Image Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स 321.99 अंक की तेजी के साथ 56,446.71 के स्तर पर खुला। निफ्टी 103.30 अंकों की बढ़त के साथ 16,808.50 के स्तर पर खुला। यह इसका रिकॉर्ड स्तर है। इस दौरान 1,535 शेयरों में तेजी आई, 339 शेयरों में गिरावट आई और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी उच्च्तम स्तर पर बंद हुए। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक चढ़ा।