321 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स तो 86 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी का आगाज
Image Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स करीब 321.65 अंकों की तेजी के साथ 58,265.30 अंकों के स्तर पर खुला। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी ने भी 86 अंकों की तेजी के साथ 17,411.30 अंकों के स्तर पर कारोबार शुरू किया। शुरुआत में कुल 1,533 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,036 शेयर तेजी के साथ और 403 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 94 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।