सेंसेक्स में दिखी तेजी, निफ्टी 17,750 के पार
Image Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी दिखी। सेंसेक्स फिलहाल 682.93 अंकों की तेजी के साथ 59,824.16 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 205 अंकों की तेजी के साथ 17,827.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। डाऊ जोंस 197 अंक चढ़कर 31,020 तो नैस्डैक 87 अंकों की बढ़त के साथ 11,535 के स्तर पर बंद हुआ। एसजीएक्स निफ्टी 130 अंक बढ़कर 17,750 के पास ट्रेड कर रहा है।