सेंसेक्स ने 56,188 और निफ्टी ने 16,699 के उच्च्तम स्तर को छुआ
Image Credit: Shortpedia
सेंसेक्स 124.90 अंक ऊपर 56,083.88 के स्तर पर खुला। निफ्टी 45.80 अंकों की बढ़त के साथ 16,670.40 के स्तर पर खुला। आज सेंसेक्स ने 56,188.49 और निफ्टी ने 16,699.70 के उच्च्तम स्तर को छुआ। शुरुआती कारोबार में 1306 शेयरों में तेजी आई, 408 शेयरों में गिरावट आई और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गौरतलब है कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 107.97 अंक नीचे आया।