खुलते ही गिरा शेयर बाजार, लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी
Image Credit: Financial Express
आज सेंसेक्स 132.62 अंक गिरकर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 300 अंकों तक गिरा। फिलहाल यह 254.62 अंक गिरकर 59,209.31 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी तरफ, निफ्टी 79.55 अंक गिरकर 17,386.25 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयरों में 4% की बढ़त और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 3% की गिरावट दिखी। एलआईसी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2.29% की गिरावट दिखी।