वित्तीय संकट के बीच तालिबान ने बैंक निकासी को प्रति सप्ताह 200 डॉलर तक किया सीमित
Image Credit: Amar Ujala
एक आधिकारिक निर्देश में, अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक, डी अफगानिस्तान बैंक ने सभी निजी और अंतर्राष्ट्रीय बैंकों को अपने व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए निकासी को 200 डॉलर तक सीमित करने का आदेश दिया। निर्देश के अनुसार, यह निर्णय अफगानिस्तान में वित्तीय कठिनाइयों के बाद लिया गया और यह अस्थायी होगा। सैकड़ों लोगों ने काबुल की सड़कों पर उतरकर बैंकों को बंद करने का विरोध किया था, जिसके बाद यह फैसला लिया।