टेस्ला और एलन मस्क के खिलाफ "भ्रामक" मार्केटिंग के लिए मुकदमा दायर
Image Credit: Forbes
टेस्ला के एक ऑनर ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता पर मुकदमा दायर करते हुए कहा है कि कंपनी और उसके सीईओ एलन मस्क ऑटोपायलट और "फुल सेल्फ-ड्राइविंग" सॉफ्टवेयर की "भ्रामक" मार्केटिंग कर रहे हैं। कैलिफ़ोर्निया के ब्रिग्स मात्स्को ने कहा कि उन्होंने अपने 2018 टेस्ला मॉडल एक्स के लिए 'एन्हांस्ड ऑटोपायलट' हेतू 5,000 डॉलर का प्रीमियम भुगतान किया, जिसकी कीमत अब 15,000 डॉलर है जोकि अभी भी बीटा चरण में है।