शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, 1,378 शेयरों में बढ़त दिखी
Image Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स 209 अंकों की तेजी के साथ 57,803 के स्तर पर तो निफ्टी 63 अंकों की बढ़त के साथ 17285 के स्तर पर खुला। इस दौरान 1,378 शेयरों में बढ़त, 517 शेयरों में गिरावट और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा। कल सेंसेक्स 231 अंकों की तेजी के साथ 57,593 के स्तर पर तो निफ्टी सूचकांक 69 अंक की तेजी के साथ 17,222 के स्तर पर बंद हुआ।