एक हफ्ते में शुरू होगी ट्विन टावर मलबा निस्तारण की प्रक्रिया
Image Credit: Twitter
ट्विन टावर गिराने के बाद अब मलबा निस्तारण की प्रक्रिया एक हफ्ते में शुरू होगी। इससे पहले यहां मरम्मत और साफ-सफाई होगी। टावर से निकले 80 हजार टन मलबे में से 50 हजार टन बेसमेंट में भरा जाएगा। शेष 30 हजार टन मलबे में से आधे का सफाया महीने भर में होगा। मलबे को हटाने के लिए 90 दिन का समय निर्धारित है। एक हजार डंपर का इस्तेमाल कर मलबे को सीएंडडी प्लांट भेजा जाएगा।