विप्रो के विदेशी सीईओ को मिली 10.51 मिलियन डॉलर सैलरी
Image Credit: Shortpedia
विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक थियरी डेलापोर्टे की सैलरी वित्त-वर्ष 2022 में दस मिलियन डॉलर से भी ज्यादा बढ़ गई है। उनका वेतन इस वित्त-वर्ष 10.51 मिलियन डॉलर हो गया है। आईटी सेक्टर में सेवाएं देने वाली कंपनी ने यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन के साथ अपनी वार्षिक रिपोर्ट फाइल की थी, जिसमें कंपनी के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे की सालाना सैलरी के बारे में पता चला है।