रूस में कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप फटा, नौ लोगों की मौत
Image Credit: News18
रूस के उत्तरी ओसेशिया गणराज्य में सोमवार को राजधानी व्लादिकाव्काज के एक अस्पताल में दर्दनाक हादसा हुआ। आपको बता दें कि, यहां ऑक्सीजन पाइप फटने से नौ कोरोनोवायरस रोगियों की मौत हो गई है। एक रूसी समाचार के अनुसार व्लादिकाव्काज के रिपब्लिक क्लिनिकल अस्पताल में कोरोना रोगी भर्ती थे। उसी दौरान ऑक्सीजन पाइप का टूट गया और ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोनावायरस के नौ रोगियों की मौत हो गई।